
इन व्हिल क्लब भिलाई स्टील सिटी की नई कार्यकारिणी की गठन दिनांक 18.07.2022 को काफी हाउस सेक्टर 10 में वर्ष 2022 – 23 के लिए किया गया। अध्यक्षा श्रीमती सोनाली परवाना एवं सचिव डॉ (श्रीमती) आरती चौधरी निर्वाचित की गई। श्रीमती सोनाली परवाना दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई में वरिष्ठ शिक्षिका के रूप में कार्यरत है.(new executive committee)
श्रीमती आरती चौधरी होम्योपैथिक डॉक्टर है। उपाध्यक्ष के रूप में श्रीमती ज्योति बिंद्रा एवं कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती रीमा राजीव का चयन हुआ। कार्यक्रम का संचालन ऊर्जा परवाना क्लब के सबसे कम उम्र के संपादक ने बखूबी किया.(new executive committee)
मुख्य अतिथि श्रीमती सी तिर्की (थाना प्रभारी महिला सहायता केंद्र सेक्टर 6) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रसिका बहादुर डिस्ट्रिक वॉइस चेयरमैन आई डब्लू सी को आमंत्रित किया गया कार्यक्रम मे हर्षिता मानिकपुरी को अध्यक्षा ने 5000/- दान दिये ताकि उन पैसों से बच्ची की चिकित्सीय देखभाल की जा सकेवे गौरतलब है कि बच्चे का 2 साल पहले भयंकर कार एक्सीडेंट में एक पैर चकनाचूर हो गया था.
read also-CM भूपेश बघेल को भी दे देना चाहिए इस्तीफ़ा- BJP प्रदेश अध्यक्ष
एवं बच्ची 2 साल तक बिस्तर से नहीं उठ पाई ऑपरेशन द्वारा उसके पैर में रॉड डाला गया अध्यक्षा ने hello theme or work wonders theme पर कार्य करने पर जोर डाला। सभी ने दोस्ती भाईचारा एवं समाज सेवक करने का प्रण लिया। भिलाई एवं इंदौर की ISOने झंडा आदान प्रदान करके दोस्ती का हाथ बढ़ाया। कार्यक्रम में नए सदस्यों का प्रवर्तन किया गया.