दंतेवाड़ा पुलिस ने सुलझाया अंधेकत्ल की गुत्थी।

दंतेवाड़ा-जिले में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जासयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) किरन्दुल श्री करण उके एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुआकोण्डा श्री कमलजीत पाटले के निर्देशन में थाना के अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 302, 34 भादवि के आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है। दिनांक 09.01.2022 को पुलिस सहायता केन्द्र डिमरापाल जगदलपुर से मर्ग कं० 00 / 2022 धारा 174 जा०फौ० मर्ग पर से थाना में अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 302 भादवि० कायम किया गया था, दिनांक 05.01.2022 को शाम करीब 05:00 बजे को गगन उर्फ गंगा अपने घर में था कि गांव के हिड़मा मण्डावी एवं हुंगा कलमू गगन उर्फ गंगा के घर गए और शराब पी रहे थे शराब पीने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए करीब 09:00 बजे रात्रि को गगन उर्फ गंगा अजय उर्फ कोसा के घर गया और बोला कि आज हिड़मा मण्डावी मेरे घर में शराब पिया है उसको टंगिया से जान से मार देंगे कहकर गगन उर्फ गंगा अजय उर्फ कोसा के घर से टंगिया लेकर वह दोनों कोसा उर्फ दोरी के घर गए उसको बुलाने के बाद वे तीनों हुंगा कलमू को बुलाए और सोना मण्डावी के बाड़ी में जाकर आपस में चर्चा किए कि हिडमा मण्डावी ने गगन उर्फ गंगा और कोसा दोरों के बच्चे को जादू टोना करके मार दिया है और गांव वालों को भी जादू टोना कर परेशान करता है। चलो आज हम चारों मिलकर उसे जान से मार देंगे कहकर टंगिया साथ लेकर हिड़मा मण्डावी के घर गए जहां हिड़मा भण्डावी सो रहा था। अजय उर्फ कोसा ने हिडमा मण्डावी के कमर को पकड़ा कोसा उर्फ दोरी हिड़मा के जांग को पकड़ा एवं हुंगा कलमू हिड़मा मण्डावी के दोनों पैर को पकड़ा था गगन उर्फ गंगा टंगिया से हिडमा मण्डावी के गाल एवं गला में टंगिया से तीन बार हमला किया जिससे हिडमा मण्डावी मर गया है कहकर चारों आरोपी हिडमा मण्डावी के घर से चले गए और गगन उर्फ गंगा हिड़मा मण्डावी को जिस टंगिया से हमला किया था उस टंगिया को अपने घर के बाड़ी में छुपा कर रखा था हिड़मा मण्डावी को मैं अजय उर्फ कोसा, कोसा उर्फ दोरी हुंगा कलमू साथ में मिलकर टंगिया से हमला कर जान से मार दिए। आरोपी गगन उर्फ गंगा का भारतीय साक्ष्य अधिनियम धारा 27 का मेमोरण्डम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त टंगिया को आरोपी के बाड़ी से बरामद किया गया। सभी आरोपीयों द्वारा अपराध कबूल करने पर अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना कुआकोण्डा में अप०क्र0 04/2022 धारा 302, 34 भादवि में आज दिनांक 10.01.2022 को आरोपी गगन उर्फ गंगा मण्डावी पिता बुधरा मण्डावी उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी पटेलपारा छोटेगुड़रा, अजय उर्फ कोसा मण्डावी पिता हिड़मा मण्डावी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी पटेलपारा छोटेगुड़रा, कोसा उर्फ दोरी मण्डावी पिता बुधरा मण्डावी उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी पटेलपारा छोटेगुड़रा एवं हुंगा कलमू पिता स्व० सोमडू कलमू उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी पटेलपारा छोटेगुड़रा थाना कुआकोण्डा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड तैयार किया गया।
थाना कुआकोण्डा में अपक्र० 04 / 2022 धारा 302, 34 भादवि के आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक खोमन सिंह भण्डारी, सउनि रामूराम ध्रुव प्र.आर. 104 अजय सलाम, आर. 40 हितेश साहू, आर. 59 श्यामलाल अटामी आर 948 मोटू कुंजाम का विशेष योगदान रहा है।