
राजधानी रायपुर के आजाद चौक क्षेत्र के शराब दुकान से एक सीसीटीवी वीडियों सामने आया है। जिसमें एक युवक ने खुद के गले में कटर चलाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक ये कदम शराब भट्टी में 2 युवकों के साथ हुए झगड़े के बाद उठाया। मृतक युवक संजू गायकवाड़ रायपुर के कुकुर बेड़ा इलाके का रहने वाला है। उसने खुद के ऊपर बाहर करके खुद ही अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया। लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है।
See Also: CG NEWS: अवैध शराब रखे आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 31 पांव देशी मदिरा शराब जप्त
संजू अपने हाथों से खुद का गला काटने के बाद वह घर पहुंचा। घरवालों को उसने चोट लगने की जानकारी दी। फिर वह घर से निकल कर इधर-उधर घूमने चला गया। कुछ देर घूमने के बाद वह दर्द बढ़ते ही एम्स अस्पताल रायपुर पहुंच गया। डॉक्टर ने उसकी हालत देखी तो उसे तत्काल भर्ती किया। पुलिस को इस घटना की जैसी सूचना मिली। उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू किया।
एम्स अस्पताल में मौत होते ही आमानाका पुलिस जांच शुरू कर दी। लेकिन जांच में पता चला की अपराध का स्थान राजकुमार कॉलेज के सामने की शराब भट्टी था। तो पूरा मामला आजाद चौक थाने में शिफ्ट हो गया। आजाद चौक थाने के टीआई नितेश ने बताया जिन दोस्तों के साथ संजू की बहस हुई थी उन्हें थाने बुलाया गया है उनसे पूछताछ कर मामले में आगे की जांच जारी है।
एम्स अस्पताल में मौत होते ही आमानाका पुलिस जांच शुरू कर दी। लेकिन जांच में पता चला की अपराध का स्थान राजकुमार कॉलेज के सामने की शराब भट्टी था। तो पूरा मामला आजाद चौक थाने में शिफ्ट हो गया। आजाद चौक थाने के टीआई नितेश ने बताया जिन दोस्तों के साथ संजू की बहस हुई थी उन्हें थाने बुलाया गया है उनसे पूछताछ कर मामले में आगे की जांच जारी है।
खबरें और भी…
- रायपुर के कई इलाकों में आज शाम पानी की सप्लाई बंद, मेंटनेंस के लिए 6 घंटे रहेगा बिजली शटडाउन…
- छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में मानसून की विदाई, मौसम विभाग ने जताई संभावना…
- CG NEWS: सोते हुए सास-ससुर को दामाद ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, इलाके में फैली सनसनी, पढ़े पूरी खबर…
- CG UPDATE: कर्मचारियों और आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, गोवर्धन पूजा पर हुआ सरकारी अवकाश घोषित…
- कोरिया में दामाद का खौफनाक कांड: ससुराल में बम ब्लास्ट, ससुर की मौत और सास गंभीर घायल…