CG NEWS: अवैध शराब रखे आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 31 पांव देशी मदिरा शराब जप्त
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरूद्ध सख्त कायर्वाही करने हेतु कड़े निदेर्श दिए है जिस पर अमल करते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिश कुमार साहू के नेतृत्व में दिनांक 23.01.2023 को पुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा आरोपी कुंजराम अंजान पिता मन्नु अंजान उम्र 35 साल साकिन डिपरापारा करहीबाजार चैकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 को ग्राम करहीबाजार में आरोपी के घर बाड़ी में घेराबंदी कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के थैला में रखे 31 पांव देशी प्लेन शराब कुल 5.580 ब्लक लीटर कीमती 2480/रू. जप्त किया गया।
आरोपी आदतन शराब कोचिया है जिसके विरूद्ध पूर्व में चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट के 03 प्रकरण एवं 34(ए) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण तथा 01 प्रकरण धारा 107,116(3) जा.फौ. का प्रतिबंधक कायर्वाही दर्ज है। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
कायर्वाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरीश कुमार साहू सउनि मालिक राम भारद्वाज, संतोष प्रसाद धु्रव, संतकुमार बिंझवार, आरक्षक- मोहित जगत, वेदप्रकाश 55 साल से अधूरा मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख सिंचाई परियोजना सलप जलाशय के निरीक्षण में पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मालिक, सीताराम धु्रव, खुमान सिंह साहू का विशेष योगदान रहा।
Read More: छत्तीसगढ़ सरकार लागू करेगी खेतिहर मजदूर न्याय योजना, सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
नाम आरोपी:– कुंजराम अंजान पिता मन्नु अंजान उम्र 35 साल साकिन डिपरापारा करहीबाजार चैकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0
जप्त संपत्ति:- एक सफेद रंग के थैला में रखे 31 पांव देशी प्लेन शराब कुल 5.580 ब्लक लीटर कीमती 2480/रू.
खबरें और भी…
- महाराष्ट्र और झारखंड विस चुनाव को लेकर सीएम साय आश्वस्त, मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा…
- रायपुर में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या फैली सनसनी…
- नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने सड़क पर मचाया बवाल फिर हुवा वीडियो वायरल…
- ब्रेकिंग न्यूज़ : यात्रियों में मचा हड़कंप, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर…
- Raipur South By-Election: रायपुर दक्षिण सीट पर मतदान करने उमड़ी भीड़, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया वोट