
गरियाबंद:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर राजिम विधानसभा के जन नेता तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य शैलेन्द्र साहू ने अपने सैकड़ो युवा कार्यकर्ता के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जन्म दिन की बधाई दिया।
वहीं शैलेंद्र साहू जो है सैकड़ो युवाओं के साथ मुख्यमंत्री निवास पर भूपेश बघेल के नारे लगाते रहे जिससे मुख्यमंत्री गदगद भी हुए। तो वहीं शैलेन्द्र साहू ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर भूपेश है तो भरोसा है के नारे भी लगाए। जिसमें प्रमुख रूप सेकुलेश्वर सोनवानी, मुकेश भारती, वासु साहू, विक्की साहू, प्रकाश साहू, मोनू साहू, खेमचंद यादव, गोयल सोनकर, वेदांत साहू, डिगेन्द्र साव , मनोज तारक, गोपी साहू, दानेश्वर साहू, डोमेन्द्र ध्रुव, कमल, सोम भारती, राजू साहू,हशमन भारती, कमल बंजारे सोनू मिरी, सोमन साहू, मयंक यादव, सोहन, डुमेश, मिथलेश साहू, गणेश देवांगन, सुमित सेन, खेमू यादव, रवि तारक, हेमंत साहू।
]