
आपको बता दें कि जिला पंचायत से दो पंचायत सचिवों को सचिव सेवा शर्तों के अनुसार कार्यालयीन कार्यों के व्यवस्थागत दृष्टिकोण से अस्थायी स्थानांतरण किया गया है, जिसमे भवानी प्रसाद जांगड़े ग्राम पंचायत तेलिनसत्ती में पदस्थापित थे जिन्हें गृहग्राम होने के कारण ग्राम पंचायत बरारी में नवीन पदस्थापना किया गया है, तो वही तीक्षण दास हेंवर को ग्राम पंचायत बरारी से हटाकर तेलिनसत्ती में नवीन पदस्थापना दी गई है है।

मालूम हो कि जिला पंचायत से स्थानांतरण आदेश दिनांक 08/03/2022 को किया जा चुका है, जिसकी शर्तों के मुताबिक सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव को एक सप्ताह के भीतर प्रभार सौपने एवं नवीन प्रभार ग्रहण कर प्रभार प्रतिवेदन कार्यालय जनपद पंचायत को सौपने का प्रावधान है।
लेकिन तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक प्रभार न लेना जिला पंचायत के आदेश का खुली अवहेलना दिखाई दे रही है। वही सूत्रों के मुताबिक तेलिनसत्ती में पदस्त सचिव अपनी मनमानी कर रहे हैं जिसमें पंचायत से राशि का लेनदेन स्थानान्तरण आदेश के बावजूद भी बदस्तूर जारी है।
विश्वसनीय सूत्र की माने तो उक्त सचिव अपना ट्रांसफर रुकवाने कई दांव पेंच अपना रहे हैं, चर्चा तो यह भी है कि सांठगांठ के चलते जनपद पंचायत धमतरी के अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं, ग्राम पंचायत तेलिनसत्ती के ग्रामीणों की माने तो उक्त सचिव के ट्रांसफर के लिए इससे पहले भी प्रयास किए जा चुके हैं।
लेकिन सचिव की बुद्धिमत्ता व साथ गांठ के चलते वे अपना ट्रांसफर रुकवा देते हैं। वही अब जब ट्रांसफर आदेश जारी हो चुका है बावजूद इसके ग्राम पंचायत में सचिव फेविकोल के जोड़ जैसे चिपके हुए है।
वही इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ अमित दुबे का कहना है कि आदेश में अभी कुछ संसोधन किया जा रहा है इस लिए सचिवों का स्थानांतरण रोक दिया गया है। जब हमने इस सम्बंध में पंचायत उपसंचालक अविनाश मसराम से बात की तो उन्होंने बताया कि दो ग्राम पंचायत बरारी और तेलीनसत्ती के सचिवों के लिए स्थानांतरण आदेश निकला गया था अभी क्या स्थिति है जनपद स्तर पर पता लगाना पड़ेगा।
जब हमने आदेश में संसोधन होने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि संसोधन की अभी मुझे कोई जानकारी नही है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की दोनों अधिकारी के जवाब बिल्कुल भी मिल नही रहे जो संदेहास्पद है।