
हरिद्वार: पतंजलि के संस्थापक अध्यक्ष बाबा रामदेव और महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए जरूरी सामान तथा खाद्य सामग्री से भरे आठ ट्रक रवाना किए। यहां पदार्था स्थित पतंजलि फूड पार्क से रामदेव तथा बालकृष्ण ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर गतंव्य की ओर रवाना किया।
रामदेव ने बताया कि इन ट्रकों में पतंजलि ने लगभग 50 टन राहत सामग्री के रूप में टैंट, कंबल, बर्तन, आटा, चावल, दालें, तेल, नमक, मसाले, साबुन और तिरपाल भेजे हैं। हाल में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में करीब 100 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा सैकड़ों अन्य बेघर हो गए।