
रायपुर: उरला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पेप्सी कंपनी के पास सीमा बंछोर और एक अन्य महिला अवैध रूप से शराब बेच रही हैं। सूचना के अनुसार, 18 सितंबर 2025 को उरला पुलिस, आरक्षक प्रमिला कुंजाम, आरक्षक केदार सिंह, आरक्षक नरेश प्रधान और गवाह के साथ घटनास्थल पर पहुंची। वहां पेड़ के किनारे सीमा बंछोर और मीनाक्षी साहू मौजूद थीं। मीनाक्षी साहू के हाथ में दो पौवा देशी मसाला मदिरा की शराब की शीशियां और बिकी रकम 240 रुपये पाई गई।
दोनों महिलाओं से पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान इस प्रकार बताई
सीमा बंछोर, पति स्व० महेन्द्र बंछोर, उम्र 50 वर्ष, निवासी पेप्सी कंपनी के पास, उरला।
मीनाक्षी साहू, पति हुकुम साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी पेप्सी कंपनी के पास, उरला।
तलाशी के दौरान सीमा बंछोर के कब्जे से दो अलग-अलग बोरी में 58 पौवा देशी मसाला मदिरा शराब की शीशियां बरामद हुईं। दोनों महिलाओं से कुल 60 पौवा शराब, जिसका कुल मात्रा 10.800 बल्क लीटर और मूल्य 6,000 रुपये, और बिक्री के रूप में मिली 240 रुपये जब्त किए गए। उरला थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 334/25 दर्ज कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कानूनी कार्रवाई की। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि यह छापामार कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। पुलिस टीम ने मौके पर शराब के पैकेजिंग और बिक्री की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि दोनों आरोपी लगातार अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त थीं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध शराब बिक्री या परिवहन की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाईयों से समाज में शराब के अवैध कारोबार पर कड़ी रोक लगेगी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
इस कार्रवाई में उरला पुलिस की तत्परता और समय पर छापामारी को स्थानीय लोगों ने सराहा। उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्त निगरानी से अवैध शराब तस्करों में भय का माहौल उत्पन्न होगा और भविष्य में ऐसे मामलों में कमी आएगी। उरला थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ऐसे मामलों में लगातार निगरानी रख रही है और नागरिकों की मदद से अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार आरोपी महिलाओं के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और सभी साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार, उरला थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक है बल्कि समाज में नशे की समस्या को रोकने और अवैध कारोबार पर कड़ी चेतावनी देने वाला कदम भी है।