BREAKING: हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत! लेकिन पार्टी को विधायक ‘चोरी’ का डर, शिमला जाएंगे भूपेश बघेल

कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़त मिली हुई है. अबतक के रूझानों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांगेस 39 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 26 सीटों पर. हालांकि सुबह से ही दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वैसे तो राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन फाइनल नतीजे अभी आने हैं. इस बीच कांग्रेस राज्य में किसी भी हलचल को लेकर सतर्क दिख रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिमला पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी हद तक जा सकती है. (It is necessary to take care of legislators)
विधायकों का ध्यान रखना जरूरी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिमला पहुंच रहे हैं. बघेल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक थे. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के विधायकों को छत्तीसगढ़ नहीं ला रहे हैं, लेकिन उनका ध्यान रखना जरूरी है. बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीतती है तो वह जनता के हित में सबकुछ करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कड़ी मेहनत की और व्यापक स्तर पर प्रचार किया. (It is necessary to take care of legislators)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी