छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
बीजापुर जिले के नेलसनार मे शिक्षक की गोली मारकर की हत्या……

बीजापुर। नेलसनार मे अज्ञात हमलावरों ने दिया हत्या की घटना को अंजाम। बीच सड़क कट्टे से हमला कर हत्या। देर रात करीब 11 बजे नेलसनार हॉस्पिटल के पास पिस्टल से गोलीमारकर शिक्षक महेंद्र तर्मा को उतारा मौत के घाट। कार में सवार 3 लोगों को बाहर निकालकर शिक्षक महेंद्र तर्मा को सीने में मारी गोली। शव को लाया गया नेलसनार हॉस्पिटल। पुलिस जांच में जुटी। नेलसनार थानक्षेत्र का मामला। एसपी कमलोचन कश्यप ने की पुष्टि।