
आपको बता दे कि बीते पिछले दिन बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना के अंतर्गत लगभग 2 लाख करीब की शराब जब्त किए है । जानकारी के अनुसार कार में 28 पेटी शराब को शराब तस्कर ले जा रहे थे तभी पलारी क्षेत्र के पास ग्राम गिर्रा के पास रूपेंद्र साहू के खेत के पास जा कार जा गुसा तभी एक बच्चे ने देखा तो अपने घर के लोगो को बताए। घर के लोग जब जाकर देखे शराब तस्कर कार से निकल कर भाग रहे थे तुरंत थाना में जानकारी दिए ,फिर गाड़ी नम्बर CG 04 LL 5747 में मध्यप्रदेश निर्मित 28 पेटी शराब साथ जब्त किया गया।
READ ALSO – CG Breaking : कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक, देखिए
अवैध शराब की बिक्री को लेकर जब शिकायत किया जाता है पुलिस वाले हमारा काम नही यह आबकारी विभाग का काम है। कह कर पल्ला झाड़ देते है। बता दे कि पुलिस वालों की अनुसंशा से ही अवैध शराब की बिक्री जोरो से चल रही है। खुद पुलिस वाले पैसे में सेटलमेंट कर अवैध शराब की बिक्री करवा रहा है। जब शराब तस्कर पैसे के सेटलमेंट नही होने पर पुलिस वाले अपने खाना पूर्ति के नाम मात्र कार्यवाही करते है।
जानकारों का कहना है। की शराब सबसे ज्यादा ग्रामीण अंचलों में खपत हो रही है। शराब तस्कर को पुलिसिया द्वारा सबसे ज्यादा संरक्षण मिल रहा है। जब ग्रामीणों द्वारा शराब बिक्री को लेकर जानकारी देने पर पुलिस वाले पहले से फोन कर शराब तस्कर जानकारी दे दिया जाता है। पुलिस जा रहे रहा है। बलौदाबाजार जिले में अवैध शराब की बिक्री महीने में लगभग करोड़ो की बिक्री किया जा रहा है कही कही तो लोगो को सेटिंग कर बिक्री करवाया जा रहा है।