BREAKING NEWS: रायपुर में निकली गणेश विसर्जन की झाकियां, मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel हुए शामिल
रायपुर में निकली गणेश विसर्जन की झाकियां, मुख्यमंत्री हुए शामिल
रायपुर। राजधानी में गणेश की झांकियां निकाली जा रही है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने झांकियों का स्वागत किया. इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, विधायक विकास उपाध्याय समेत कई नेता मौजूद रहे. शहर के अलग-अलग गणेश समितियां झांकियां लेकर पहुंची हैं. पूरे झांकियों की कुल संख्या 88 है।री एवं जवान लगे हुए हैं. सभी झांकियां स्टेशन रोड के इलाके में एक जगह पर इकट्ठे हुए हैं. जिला और पुलिस प्रशासन समेत निगम की टीम भी व्यवस्था बनाने में लगी हुई है।
जिला प्रशासन ने झांकियों को नंबर आबंटित किया. पहले नंबर पर समता कालोनी की रॉयल क्लब गणेश उत्सव समिति की झांकी प्रस्तुति दे रही है. वहीं झांकियों के स्वागत के लिए राजनीतिक पार्टियों के 45 से अधिक स्वागत स्टेज लगाए गए हैं।झांकी के लिए पुलिस ने ट्रैफिक रूट चार्ट भी जारी किया है.
इस दौरान कल सुबह तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. छोटे वाहनों के लिए भी शहर के अंदर कई रास्ते बंद करते हुए डाइवर्ट रूट बनाया गया है. टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक, संतोषी नगर चौक, पचपेड़ी नाका, महासमुंद बैरियर, विधानसभा रोड, भाठागांव चौक, रिंग रोड नंबर 1और 2 से शहर की ओर आने वाले सभी रास्तों में ट्रक और हैवी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा