हैदराबाद: हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था। इस मैच में चेन्नई की टीम सनराइजर्स के सामने बिल्कुल फींकी नजर आई। एसआरएच ने एकतरफा यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। टॉस गंवाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 165 रन बनाए। 166 रन का टारगेट हैदराबाद ने बड़ी आसानी के साथ 18.1 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। चेन्नई की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही काफी साधारण नजर आई।
अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा चेन्नई
दरअसल, 166 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में ही शर्मा जी चेन्नई से मैच काफी दूर ले गए थे। उन्होंने 308 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 12 गेंदों में 37 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के भी जड़े। अभिषेक के अलावा एडन मार्करम ने भी 36 गेंद में 138 के स्ट्राइक रेट से 50 रन की अच्छी पारी खेली। वहीं ट्रेविस हेड ने भी 31 रन बनाए। वहीं विनिंग शॉट नीतीश कुमार के बल्ले से निकला। बात करें चेन्नई सुपर किंग्स की तो, उनकी तरफ से इंग्लिश स्पिनर मोईन अली ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इसके अलावा दीपक चाहर और महीश तीक्षणा को भी 1-1 सफलता मिली।
चेन्नई ने अपनी बल्लेबाजी से किया निराश
शिवम दुबे (45 रन) की ताबड़तोड़ पारी के बीच तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की पारी को पांच विकेट पर 165 रन पर रोक दिया। इसी मैदान पर हैदराबाद ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाये थे जबकि उसके खिलाफ पांच विकेट पर 246 रन बने थे। दुबे ने 24 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने धीमी गेंदों का शानदार इस्तेमाल कर सीएसके की रनगति को ज्यादा बढ़ने नहीं दिया। अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद 35 जबकि रविंद्र जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 26 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिये।