lifestyleज्योतिष/ धर्मदेशपूजा पाठभारतराज्यराशिफलसोशल मिडिया

Some special measures for Sankranti: सालभर नहीं होगी धन सुख और शांति की कमी…

Some special measures for Sankranti: इस मकर संक्रांति करे कुछ विशेष उपाए, सालभर नहीं होगी धन सुख और शांति की कमीरायपुर. मकर संक्रांति पर सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तर दिशा की ओर गति करते हैं. मकर संक्रांति से देवताओं के दिन शुरू हो जाते हैं. इस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है और भारत में इसे फसलों के आगमन की खुशी के रूप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति पर गंगासागर में मेला लगता है, मान्यता है इस दिन गंगा स्नान से मोक्ष की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में मकर संक्रांति के 10 महाउपाय बताए गए हैं. जिनको करने से व्यक्ति का सोया भाग्य जाग उठता है.

Some special measures for Sankranti: सालभर नहीं होगी धन सुख और शांति की कमी...
 Some special measures for Sankranti: सालभर नहीं होगी धन सुख और शांति की कमी…

मकर संक्रांति के 10 महा-उपाय
ऐसे करें स्नान– मकर संक्रांति पर सूर्य शनि देव से नाराजगी त्यागर उनके घर गए थे. मान्यता है इस दिन जल में काले तिल मिलाकर स्नान करने से शनि बेहद प्रसन्न होते हैं. साधक को7 अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होता है.

हवन से होगा ये लाभ–मकर संक्रांति पर घर में आम की लकड़ी से हवन करें. इसमें तिल से 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करते हुए आहुति दें. मान्यता है इससे घर में खुशहाली आती है. बीमारियां खत्म होती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

सूर्य को अर्घ्य- सूर्य देव की पूजा के लिए मकर संक्रांति का दिन श्रेष्ठ माना जाता है. सूर्य देव को पानी में लाल चंदन, लाल फूल, काला तिल, गुड़ डालकर अर्घ्य दें.इससे मान-सम्मान में वृद्धि होती है. करियर सूर्य की तरह चमकता है.

14 सुहाग सामग्री- मकर संक्रांति पर सुहागिन महिलाएं हल्दी-कुंकु की रस्म निभाती है. विवाहित महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर सुहाग सामग्री बांटती हैं. मान्यता है इससे पति की आयु लंबी होती है.सौभाग्य में वृद्धि होती है. ध्यान सुहाग की सामग्री 14 की संख्या में हो.

इन चीजों का दान- मकर संक्रांति के दिन दान का विशेष महत्व है. इस दिन तिल, कंबल, लाल कपड़ा, लाल मिठाई, मूंगफली, चावल, मूंग की दाल की खिचड़ी, गुड़ और काली उड़द की दाल का दान करने से शनि, राहु-केतु, सूर्य की शुभता मिलती है. व्यक्ति धनवान बनता है.

पशु-पक्षियों की सेवा– इस दिन गाय को हरा चारा, चीटियों को शक्कर मिला आटा, मछलियों को आटे की गोलियां, पक्षियों को बाजरा खिलाना शुभ माना जाता है. इससे धन आगमन के रास्ते सुलभ होते हैं.

काला तिल करेगा कमाल- मकर संक्रांति पर एक मुठ्‌ठी काले तिल परिवार के सिर से 7 बार वारकर उत्तर दिशा में फेंक दें. मान्यात है इससे रोग दूर होते हैं. कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है.

सालभर पितर रहेंगे प्रसन्न- मकर संक्रांति पर पितरों का तर्पण, श्राद्ध कर्म करने से पूर्वज सालभर प्रसन्न रहते हैं. परिवार में वंश वृद्धि होती है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है. बरकत होती है.

घी का सेवन- मकर संक्रांति पर घी का सेवन और दान करने से यश और भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है.

घर लाएं ये चीजें- मकर संक्रांति पर तुलसी, तांबा, सुहाग सामग्री, तिल, झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इससे तरक्की होती है. व्यापार का विस्तार होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button