
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 105 घंटे से ज्यादा वक्त तक 65 फुट गहरे गड्ढे में फंसे रहने वाले राहुल का उपचार बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में जारी है उसकी सेहत सुधर रही है, इसी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ फोटो शेयर की है जिसमे राहुल हस्ता हुआ नज़र आ रहा है.(RAHUL HEALTH UPDATE)
read also-‘मजा नहीं आ रहा’ लिखकर शख्स ने दे दिया इस्तीफा, अजीबोगरीब इस्तीफे की तस्वीर वायरल, आप भी पढ़िए
जांजगीर जिले में बोरवेल से निकाले जाने के बाद अपोलो बिलासपुर में अपना इलाज करा रहे राहुल साहू का स्वास्थ्य अब बिल्कुल ठीक है, वह ठीक से खा रहा है और चल रहा है, जल्द ही दौड़ेगा भी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

read also-अग्निपथ के विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रदर्शन,रेलवे ट्रैक पर बैठकर विरोध की दी चेतावनी
बता दें कि बिलासपुर (Bilaspur) के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) के गहन चिकित्सा कक्ष में इन दिनों एक मां और बेटे राहुल साहू का स्नेह प्यार नजर आ रहा है, बेटे के चेहरे से मां की निगाहें हटने का नाम नहीं ले रही आखिर हो भी क्यों ना मौत को मात देकर उसका बेटा जो उसके सामने है.(RAHUL HEALTH UPDATE)