
कोण्टा- संकुल कोण्टा अन्तर्गत संचालित संस्था शासकीय कन्या माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम cbse कोण्टा परिसर में गणित मेला एवं पठन उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संकुल अन्तर्गत सभी संस्थाओं के शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल होकर प्रदर्शित मॉडलों को देखा एवं उससे सीखने का अनुभव प्राप्त किया। आयोजित मेले में शासकीय कन्या माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम cbse कोण्टा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोण्टा के विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये विभिन्न नवाचार गणित के मॉडलों की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रहा। इस आयोजित मेले में खण्ड शिक्षा अधिकारी कोण्टा , संकुल प्राचार्य दुसन लाल मार्गे, संकुल समन्वयक जगमोहन सम्मिलित होकर इसके उद्देश्य एवं इससे विद्यार्थियों को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।