
बिलासपुर. Minor raped in waterfall- एक कथित प्रेमी को किशोरी के साथ उसके मासूम भाई को बाइक में Aurapani Waterfall घुमाना और उसे अपने घर ले जाना भारी पड़ गया, अब आरोपी को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक एक किशोरी के परिजनों ने कोनी पुलिस को अपनी बेटी और बेटे के गायब होने की सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने पतासाजी शुरू की और दोनों को आरोपी के कब्जे से बरामद किए गए. मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है.
Read More : प्रेमिका ने ही देवर साथ मिलाकर अपने प्रेमी को उतरा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला
9 नवंबर को इस इलाके की महिला ने थाने आकर अपनी 17 साल की बेटी व 13 साल के बेटे के गायब होने की सूचना दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर पतासाजी शुरू की. 16 नवंबर को अपहृता बालिका व बालक के छोटी कोनी निवासी संदेही जसबीर सिंह उर्फ जित्तू (20) के कब्जे में होने की सूचना मिली. पुलिस ने घेराबंदी की और नाबालिग भाई-बहन को दुष्कर्म बरामद कर आरोपी जसबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
Read More : दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने गए 16 साल की छात्र की मौत, शव बरामद
Minor raped in waterfall- दोनों ने बताया कि आरोपी उन्हें पहले Aurapani Waterfall ले गया. यहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया फिर दोनों को लेकर बिलासपुर आ गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व 4, 6 पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने पहले ही आरोपी पर संदेह व्यक्त किया था. अब पुलिस ये भी जांच कर रही है कि क्या पीड़िता का आरोपी से पुराना कोई परिचय था ? क्या वो लगातार उससे फोन में बातचीत करती थी ?