
नितिन जायसवाल- तिल्दा नेवरा क्षेत्र में तीन दिन में हुई तीन मौत हो गई जिस पुरे इलाके में सनसनी फैली हुई हैं.
(1)26 अप्रैल को नहर में नहाने गाय यूवक की बहने से हुई थी मौत बता दे की काम से लौटते वक्त शाम के समय नहर में नहाने गया अनिल यदाव की बहन से हुई मौत 30 घंटे की मशक्कत के बाद अनिल यदाव के शव को भोथाडीह नहर में बरामद किया गया।

(2)27 अप्रैल को थाना तिल्दा अंतर्गत बैकुंठ के पास ट्रेन से कटने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पुरी बोडी को उठा लिया है। मृतक का नाम खिलावन निषद वार्ड क्र.1 टनडवा निवासी उम्र 60 वर्ष बताया जा रहा है परिजन ने मृतक के कपडा बंदन कलर एवं जेब में रखे चाबी को देखकर की पहचान यह घटना लगभग 7;30 से 9:00 के बीच की है।

(3) 28 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली की बैकुंठ रेलवे ट्रैक में लाश पड़ी हुई है जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा घटना स्थल पहुँचकर देख गया तो यूवक आशीष उर्फ लोकेश साहू का सर धड़ से अलग हुआ मिल बताया जा रहा है की आशीष उर्फ लोकेश साहू का पीता यश्वंता साहू मृतक का उम्र 28 वर्ष बताया जा रहा है हाथबंद तिल्दा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । तीनों मरुत कों के शव को पुलिस पंचनामा कर परिजनों को सौंप दी है