बच्चों से भरी स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, चीख-पुकार से मचा हड़कंप

लखनऊ। School bus crashes : उत्तरप्रदेश के महोबा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यूपी के महोबा जिले में बुधवार को बच्चों से भरी एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 15 बच्चों के घायल होने की सूचना दी जा रही है।
READ ALSO-रायपुर के सदर बाजार में एसबीआई के एटीएम में भीषण आग,जाने मामला
School bus crashes बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। बताया गया कि ट्रक से ओवरटेक करने के चक्कर में बस दुर्घटना का शिकार हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बस सांई इंटर कॉलेज की है। हादसे के वक्त बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान बीच सड़क पर कोतवाली क्षेत्र के रतौली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इस वजह से वह अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।