Salman Khan को अकेला छोड़ गया उनका साथी, हार्ट अटैक से हुआ Sagar का निधन …
Salman Khan did this post एक्टर सलमान खान के लिए आज का दिन एक बड़े दुख का है. सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे (Sagar Pandey) का शुक्रवार को निधन हो गया है. Sagar Pandey की मौत हार्ट अटैक से हुई है. सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक वो बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Salman Khan did this post बता दें कि सागर पांडे (Sagar Pandey) की उम्र 45 से 50 के बीच बताई जा रही है. सागर ने सलमान के लिए कई फिल्मों में बॉडी डबल का रोल किया था. उन्हें सलमान का हमशक्ल कहा जाता था. सागर पांडे के निधन पर अब सलमान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक भावुक पोस्ट लिखा है जो कि काफी वायरल हो रहा है.
READ ALSO-खूबसूरती की मलिका…मलाइका अरोड़ा ने रैम्प वॉक करते हुए लगाए जोरदार ठुमके,देखें वीडियो
सलमान खान ने किया ये पोस्ट
Salman Khan did this post सलमान ने सागर पांडे (Sagar Pandey) के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर पर RIP लिखा है. साथ ही हाथ जोड़ने वाला और दिल टूटने का इमोजी बना है. सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे साथ रहने के लिए दिल से शुक्रिया अदा कर रहा हूं. सागर भाई तुम्हारी आत्मा को शांति मिले. थैंक्यू. #RIP #SagarPandey.’
उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे सागर
Salman Khan did this post बता दें कि सागर पांडे (Sagar Pandey) मूलत: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे. सलमान की तरह उन्होंने भी शादी नहीं की थी. मुंबई वह एक्टर बनने आए थे. जब उन्हें एक्टिंग में कोई खास काम नहीं मिला तो उन्होंने बॉडी डबल बनने का फैसला लिया. उनके पांच भाई हैं जिनमें से वही सबसे ज्यादा कमा रहे थे, तो उन्होंने ही अपने परिवार का ख्याल रखा.
कई फिल्मों में बने बॉडी डबल
Salman Khan did this post फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में सागर पहली बार सलमान के बॉडी डबल बने थे. इसके बाद उन्होंने ‘बजरंगी भाई जान’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘दबंग’, ‘दबंग 2’, ‘दबंग 3’ सहित अन्य फिल्में की हैं. एक पुराने इंटरव्यू में सागर ने बताया था कि वह करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में बॉडी डबल बन चुके हैं.
READ ALSO-छत्तीसगढ़ : सस्ता हुआ गैस सिलेंडर…लोगों को महंगाई से मिली थोड़ी राहत,नए एलपीजी गैस की दरें चालू