Rj NEWS चैनल का हुआ खबर का असर, लिमतरी में पेड़ कटिंग मामले को लेकर सरपंच पति और एक ब्यक्ति के खिलाफ बिलाईगढ़ थाने में हुआ fir दर्ज।

बिलाईगढ़:- ग्राम पंचायत लिमतरा में कुछ दिन पहले हरे -भरे 5 निम का पेड़ और 9 बबूल का पेड़ो को काटने की खबर RJ NEWS ने चलाया था जिसके बाद बिलाईगढ़ SDM द्वारा घटना स्थल पहुचे जिसमे जांच सही पाया गया हरे भरे पेड़ो को बाली दे दिया गया था।
इस मामले की शिकायत करने वालेे ब्यक्ति पर लिमतरी के दो ब्यक्तियों ने मार पीट किया गया था। शिकायतकर्ता द्वारा बिलाईगढ़ थाने में लिखित शिकायत किया गया था, 5 दीन बाद लिमतरी निवासी सरपंच पति प्रहलाद साहु, और भोलाशंकर साहू के ऊपर बिलाईगढ़ थाना में धारा 294, 323, 506, और 34 पर 2 ब्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। अब आगे पेड़ कटिंग करने वाले ब्यक्ति के खिलाफ fir दर्ज कब होता है ये देखने वाली बात होगी।
दोषियों को बचाने में लगे हुए है नेता।
बिलाईगढ़ SDM द्वारा कार्यवाही करने पर क्षेत्र के कुछ नेता द्वारा हस्तक्षेप किया जा रहा है RJ NEWS के खबर चलने के बाद दोषियों को बचाने के लिए कोशिश किया जा रहा है। आखिर क्यों इतना बढ़ा मामला को क्यों दबाना चाह रहा है अधिकारियों के द्वारा 5 दिन बीत जाने के बावजूद क्यों कार्यवाही नहीं कि जा रही है।