आरंग- स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मोरध्वज नगरी के नाम से सुविख्यात नगर आरंग के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने अखिल भारतीय स्तर पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया।जो सोसल मीडिया में 16अगस्त तक आनलाइन चलता रहा।जिसकी काफी चर्चा और सराहना हुई। वहीं आयोजकों ने बताया इस प्रतियोगिता में देशभर के हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें बहुत लोगों ने सभी सवालों के सटीक जवाब दिया। आयोजन समिति ने सही जवाब दिए प्रतिभागियो का आनलाइन ड्रा के माध्यम प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं की घोषणा किया।जिसमें सृजन सोनकर स्कूल आरंग के कक्षा बारहवीं के छात्रा कुसुम सोनकर प्रथम, गणेशराम हायर सेकंडरी स्कूल गुल्लू के कक्षा दसवीं के छात्र सुमीत साहू द्वितीय तथा ग्राम गौरभाट निवासी सावन साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओ को पीपला फांऊडेशन,जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन और समाजसेवी यादेश देवांगन च्वाइस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की ओर से 1500/1500 सौ रुपए नगद राशि, फांऊडेशन के सदस्यगण सृजन सोनकर स्कूल व गणेशराम हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंचकर प्रदान किया । जहां संस्था प्रमुखों व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता छात्रों को बधाई दिए। वहीं आयोजकों का कहना है
यह प्रतियोगिता आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार तथा लोगों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना था। छत्तीसगढ़ पहले मध्यप्रदेश में संलग्न होने के कारण यहां का इतिहास उपेक्षित रह गया है।इस वजह से लोगों को प्रदेश के वीर सपूतों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। यहां तक छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों की बाजार में तस्वीरें तक नही मिलती इसी बात को ध्यान में रखते हुए फांऊडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों पर देशभक्ति गीत का निर्माण किये हैं।जिससे अधिक से अधिक लोग स्वाधीनता सेनानियों को जान समझ पाए। स्वाधीनता सेनानियों पर आधारित 15 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के चयन में फाउंडेशन के संरक्षक आनंदराम, अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल व अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार कृष्ण कुमार पाटिल तथा कोमल लाखोटी का प्रमुख भूमिका रहा। वहीं प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन अभनपुर के नवाचारी शिक्षक हेमंत साहू ने किया। फांऊडेशन के सभी सदस्यों ने विजेताओं को बधाई तथा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किये है।