
मैनपुर – दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरगांव के आश्रित ग्राम गेदराबेड़ा में जय सेवा गोंड़वाना क्रिकेट क्लब के तत्वधान में आयोजित छः दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच जोरातरई एवं गरहाडीह बी के मध्य मुकाबला खेला गया जिसमें जोरातरई की टीम ने गरहाडीह को 6 विकेट से हराकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम जोरातराई को 8022 ₹ व ट्रॉफी उपविजेता गरहाडीह को 4022₹ व ट्रॉफी तृतीय पुरुस्कार गरहाडीह C को 2022₹ व ट्रॉफी और चतुर्थ पुरुस्कार जोरातरई B को 1022₹ व ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, अध्यक्षता गौरगांव सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम विशिष्ट अतिथि के रूप में गरहाडीह सरपँच प्रतिनिधि गणेश नेताम उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
गौरगांव सरपँच प्रतिनिधि चिमन नेताम* ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मुकेश नेताम, दिनेश नेताम ,ओमप्रकाश,मंथन सिंह कुंजाम, सोपसिंह नेताम,मयाराम नेताम,गौतम सिंह नेताम,विष्णु नेताम,मिलउ राम नेताम,हेमलाल नेताम,रामूराम,कैलाश राम,परमेश,विक्की,हेमप्रकाश, मनक लाल,सुबेलाल,कमलेश नेताम,रोशन सोरी,राजेश नेताम,वेद ध्रुव,गौकरण नेगी,अमितेश ध्रुव,हरीश नेताम,रोमन नेताम, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।