गाड़ाघाट के ग्रामीणों ने सचिव पर लगाया आरोप,पंचायत ही नहीं पहुँचता सचिव ,सचिव के नदारद रहने से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा शासन की योजनाओं का लाभ

देवभोग। गाड़ाघाट के ग्रामीणों ने सचिव देवानंद बीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया हैं कि सचिव पंचायत ही नहीं पहुँचता हैं। ज्ञापन सौंपने पहुँचे पंच पीताम्बर बघेल,लक्कीधर नागेश, नाकोराम सोम और राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सचिव देवानंद बीसी पंचायती कामकाज में रुचि नहीं लेता। वहीं पंचायत नहीं आने को लेकर सवाल पूछने पर गोलमोल जवाब देकर बात को टाल देता हैं। पंचों ने बताया कि सचिव के द्वारा हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण आमजनों को शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा हैं।
प्रमाण पत्र पाने को भटक रहे ग्रामीण-: सीईओ को ज्ञापन सौंपने पहुँचे पंचों ने बताया कि सचिव के अनुपस्थित रहने के कारण आमजनों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये भटकना पड़ रहा हैं। वहीं पेंशनधारियों को पेंशन सम्बन्धी जानकारी के लिए भी पंचायत से निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं।
मासिक बैठक लेने में भी नहीं लेता रुचि-: सीईओ को ज्ञापन सौंपने पहुँचे पंच पीताम्बर बघेल और लक्कीधर नागेश ने बताया कि सचिव देवानंद बीसी पंचायत के मासिक बैठक को लेकर भी रुचि नहीं दिखाता। पंचों ने कहा कि जब भी मासिक बैठक किये जाने की मांग सचिव से की जाती हैं, तो वह आज करेंगे कल करेंगे करके बात को टालकर बैठक ही नहीं करता। ज्ञापन सौंपने पहुँचे ग्रामीणों ने सीईओ से कहा कि सचिव के अनुपस्थित रहने के कारण पंचायत में विकास कार्य अवरुद्ध हो गया हैं, ऐसे में जल्द ही सचिव को हटाए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई हैं।
मामले में देवभोग जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनहर लाल मंडावी ने कहा कि सचिव देवानंद बीसी के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई हैं कि वह हमेशा पंचायत से अनुपस्थित रहता हैं। वहीं शिकायत को लेकर जांच के लिए आदेश दे दिया गया हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मामले में सचिव देवानंद बीसी का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया लेकिन उनका नम्बर बन्द पाया गया।