छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Raipur: समाज सेवक माधव लाल यादव अर्पण सेवा सम्मान से सम्मानित हुए…

रायपुर: शकुंतला फाउंडेशन ने प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में समाज सेवा मानव सेवक कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूतियों का वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया उक्त कड़ी में समाज सेवक माधव लाल यादव रायपुर निवासी को उनके सरजू बांध श्मशान घाट एवं सरजू बंधक तालाब और अन्य विकास कार्यों की उपलब्धियां को देखते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

माधव लाल यादव एक ऐसे इंसान जिन्होंने 25 वर्ष की आयु से ही समाज सेवा प्रारंभ किया है ,महिलाओं को सशक्त बनाने अचार ,पापड़ बड़ी ,सेवई आदि बनाने की ट्रेनिंग दिलवाई ,महिलाओं को दूसरो के घरों में बर्तन चौका काम बंद करवाया। टिकरापारा में यादव समाज के लिए 3 करोड़ का भवन बनवाया।

गौ हत्या बंद कराने गाय गोपाल सामाजिक यात्रा की पूरे प्रदेश में,पदयात्रा की गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने रायपुर शहर में इसके अलावा विधवा विधुर तलाकशुदा 50 महिला पुरुषों की पुनर्विवाह संपन्न कराया। यादव युवक युवती परिचय सम्मेलन ,यादव सम्मेलन, कामधेनु यज्ञ ,गोवर्धन पूजा जैसे धार्मिक सामाजिक आयोजन कराते आ रहे हैं।

साई बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर ,गोवर्धन धारी कृष्ण मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर आदि बनाने में इन्होंने भूमिका निभाई। इसके अलावा प्रदेश स्तरीय दहीहंडी लूट प्रतियोगिता मुंबई की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में प्रारंभ करने वाले पहले व्यक्ति। पोला पर्व पर बैल सजाओ, बैल दौड़ प्रतियोगिता प्रतिवर्ष विगत 15 वर्षों से कराते आ रहे हैं।

विगत 30 वर्षों से सरजू बांधा शमशान घाट के संरक्षण हेतु प्रयासरत, लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार।
गरीब,असहाय लोगों के मृत्यु संस्कार हेतु लकड़ी की निशुल्क व्यवस्था करना। सरजू बांधा तालाब का संरक्षण संवर्धन सौंदरकरण कार्य करने 4 माह तक लगातार पदयात्रा,युवाओं को नशे की लत से रोकने,तथा तालाब एवम श्मशान घाट को बचाने घर घर जाकर एक मुठ्ठी चांवल संकल्प लेकर लिया। मुक्तिधाम में मुख्यमंत्री से एक करोड रुपए की राशि स्वीकृत कराकर मुक्तिधाम में बाउंड्री वॉल निर्माण करना जैसे सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं। ऐसी शख्सियत है
माधव लाल यादव।

इनकी समिति है

1:- सरजू बांधा नया तालाब शमशान घाट विकास समिति टिकरापारा रायपुर

2:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर

3:- हमर पुरखा फाऊंडेशन रायपुर के वर्तमान में आप अध्यक्ष हैं ।

4:- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हैं

प्रति,
श्रीमान संपादक महोदय, प्रकाशनाथ।
भवदीय
अरुण नागरारे,
सचिव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button