आरंग: मंगलवार को आरंग के इंडोर स्टेडियम खेल ग्राउंड में जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही विभिन्न खेलों की विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया।साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ खेलने की इच्छा भी व्यक्त करते हुए क्षेत्र में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने संबंधी कार्य योजना बनाकर कार्य करने की बात कहा।
साथ ही बच्चों को खेलकूद के साथ साथ पुलिस फोर्स और आर्मी में जाने के लिए प्रेरित किये। उन्होंने बच्चों से अपने पुराने अनुभव भी साझा किया। वहीं खिलाड़ी बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर पीपला फाउंडेशन अध्यक्ष दूजेराम धीवर,संयोजक महेन्द्र पटेल, योगेन्द्र चंद्राकर,अमन साहू सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी बच्चों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग