धरसींवा: धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा ने क्षेत्र के गांव में सतत जनसंपर्क किया भारी जनसमर्थन उन्हें गांव में मिला। धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा ने ग्राम देवरी, आकोली, मनोहरा, मेहरसखा, कुकेरा, रैता, कपसदा तिवरैया आदि गांव का सघन जनसंपर्क किया।जहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर उनका स्वागत किया, साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनसे मुलाकात भी की। यहां पर बता दें कि जनसंपर्क में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए, साथ ही कांग्रेस के प्रत्याशी छाया वर्मा ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया एवं कांग्रेस को समर्थन देने व वोट देकर विजयि बनाने अपील भी की।
उक्त ग्राम पंचायतो में कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा को भारी जनसमर्थन ग्रामीणों के द्वारा दिया गया।
वहीं यहां पर बता दें कि गांव-गांव में वर्तमान में कांग्रेस का माहौल देखने को मिल रहा है, इसी तरह से धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में महिलाओं ने अपार समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा को दिया है,साथ ही भाजपा प्रत्याशी को एक कलाकार बताते हुए नकारा है जिसकी हमने ग्रामीण महिलाओं से खास बातचीत भी की है।