बड़ी खबर
जंगल में पुटु बिनते समय बुजुर्ग को हाथियों ने कुचला, मौके पर हुई मौत

जशपुर। जिले से एक खबर प्रकश में आया है।आपको बता दे की पुटु बीनने के लिए जंगल गए बुजुर्ग पर हाथियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। वही मृतक के शव को जंगल से बरामद किया गया है।
यह मामला है नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखराटोली गाँव के खेगनाकुचा जंगल में सुभाष यादव (60 वर्ष) मंगलवार को पुटु बीनने गया था। जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। बुधवार की सुबह सुभाष के परिजनों ने उसकी खोज शुरू की तो जंगल में सुभाष का शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।