BREKING: जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, जाने पूरा मामला

Prisoner’s life saved by vigilance हरियाणा के गुरुग्राम जिले की भोंडसी जेल में गुरुवार को एक कैदी ने खुद की जान लेने की कोशिश की। जेल प्रशासन की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने कैदी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं उसे गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
READ ALSO-BREKING: फ्रिज से निकला अजगर सांप, फटी रह गई घर वालों की आंखे, इलाके में मचा हड़कंप
Prisoner’s life saved by vigilance कैदी को जेल की चक्की में रखा गया था, क्योंकि जेल में उसका चाल-चलन और व्यवहार ठीक नहीं था। इसलिए सजा के तौर पर उसे चक्की में रखा गया था। आरोपी का नाम टेकचंद नगर निवासी सुरजीत कटारिया बताया जा रहा है। सुरजीत ने देर रात चक्की के ऊपर वाली खिड़की में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे देख लिया और तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में कैदी को फंदे से उतारा गया और अस्पताल पहुंचाया गया।
Prisoner’s life saved by vigilance जेल उपाधीक्षक साजिद खान ने भोंडसी पुलिस को इसकी सूचना दी। जेल प्रशासन ने सुरजीत के साथ अन्य चार बंदियों के खिलाफ भी इसी मामले में साजिश रचने की शिकायत दी है। इनकी पहचान चरखी दादरी के भागवी गांव का वजीर सिंह, रेवाड़ी जिला के डालीवास गांव का इंद्रजीत
READ ALSO-The problems of their city:सड़कों पर पानी से भरे गड्ढों के बिच दुलहन ने कराया अपना फोटोशूट ,