
पटना,बिहारः- Death By hair transplant :बिहार पुलिस बल में तैनात एक जवान की 11 मई को शादी होनी थी, उस सिपाही के सिर में बाल नहीं थे वह गांजा था इसी लिए शादी के पहले उसने हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराई ताकि शादी के वक़्त वो अच्छा दिख सके और समाज उसे गांजा ना कहे लेकिन सर्जरी के ठीक 24 घंटे बाद जवान की मौत हो गई।
9 मार्च को हुआ था हेयर ट्रांसप्लांट
Death By hair transplant :मृतक के छोटे भाई गौतम कुमार के अनुसार, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) में तैनात 28 वर्षीय मनोरंजन पासवान की 11 मई को शादी थी। उसके सर के आगे के बाल झड़ गए थे, इसलिए वे हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का फैसला किया और पटना के बोरिंग रोड स्थित हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में मे 9 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट हुआ था। इसके बाद वह शेखपुरा लौटा लेकिन रात में अचानक सिर में तेज दर्द और सीने में जलन होने लगी तो साथी जवान उसे आनन-फानन में स्किन केयर सेंटर लेकर पहुंचे। लेकिन हालत गंभीर देख स्किन केयर सेंटर वालों ने उसे रूबन हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया जहां, इलाज के दौरान मौत हो गई ।
स्किन केयर सेंटर बंद कर संचालक फरार
इस घटना के बाद स्किन केयर सेंटर वाले फरार बताए जा रहे हैं । मृतक के परिज केयर वालों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं । वहीं जवान के छोटे भाई ने बताया कि भैया की मृत्यु के बाद से स्किन केयर सेंटर वालों का फोन बंद हैं और सेंटर भी बंद है। इस मामले को लेकर एसके पुरी थाने में लिखित शिकायत देकर सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की मांग की हैं ।
किश्तों में देनी थी फीस
जानकारी के मुताबिक, स्किन केयर सेंटर से हेयर ट्रांसप्लांट 51,000 रुपए में तय हुई थी। और डाउनपेमेंट के रूप में मनोरंजन पासवान ने 11,767 रुपए ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया था। वहीं अब 4000 रुपए प्रति महीने EMI के रूप में देनी थी।