
सोशल मीडिया पर एक आदमी के मालिश कराने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला उस आदमी की पीठ दबा रही हैं और दूसरी महिला पास ही कुर्सी पर बैठी हैं. वीडियो बिहार के सहरसा जिले के एक थाने का बताया जा रहा है. मतलब थाने में तेल-मालिश चल रही है. वीडियो में जिसकी मालिश हो रही है, बताया जा रहा है कि वो थानेदार हैं. हैरानी की बात ये है कि दोनों महिलाएं वहां मालिश करने नहीं बल्कि एक मामले में अपनी फरियाद लेकर पहुंची थीं.
वायरल वीडियो बिहार के सहरसा जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के डरहार ओपी का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि थाने में मालिश कराते दिखने वाले थानाध्यक्ष का नाम शशिभूषण सिन्हा है. आजतक से जुड़े धीरज कुमार सिंह बताते हैं कि वीडियो में जो दो महिलाएं हैं, उनमें से एक महिला जेल में बंद अपने बेटे की बेल के लिए थानेदार के पास आई थीं. तब शशिभूषण सिन्हा ने कथित तौर पर महिला से मालिश करने के लिए कहा. साथ ही आश्वासन भी दिया कि उनका बेटा जल्द ही जेल से बाहर हो जाएगा.
read also- CG News- रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में फिर दिखेगी सचिन और सहवाग की जोड़ी… जाने कब होगा ये मैच
वीडियो में हो रही बातचीत में मालिश कराने वाला शख्स महिला को गरीब और बेचारी बताते हुए अपनी तरफ से दस हजार रुपये खर्चने की बात कर रहा है. वीडियो में सुना जा सकता है,
गरीब है बेचारी महिला. कितना पैसा भेज दें और नकल (केस की कॉपी) लिफाफा में सब हम भी भेज देंगे. दो औरत जाएगी आधारकार्ड लेकर. तो आपके यहां कब भेज दें इसको. (दूसरी तरफ से आवाज़ आती है- सोमवार को भेज दिया जाएगा? आज तो बंद है.) सोमवार को आपको पूरा पता, मोबाइल नंबर देकर सब भेज देते हैं, पप्पू बाबू अपना मिल लेंगे. करा दीजिए. देखिए इसमें 10 हजार मेरा ही खर्चा हो रहा.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो कल यानी 28 अप्रैल को सामने आया. वीडियो के वायरल होते ही सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने शशिभूषण सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
लिपि सिंह के मुताबिक इस वीडियो में एक रेप केस के अभियुक्त की मां के कहने पर शशिभूषण सिन्हा एक वकील से 10 हजार में बेल लेने की बात कर रहे हैं. वो कहती हैं,
“जिस तरीके से वो (शशिभूषण सिन्हा) बैठे हुए हैं या जो उनका आचरण है, जो उनकी बॉडी लैंग्वेज है या जो भी वो करवा रहे हैं, वो पूरी तरह से अनुशासनहीनता, उद्दंडता को परिभाषित करता है. एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी का जो आचरण होता है, वो उसके एकदम विपरीत है. मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.”