CG NEWS: प्रेमी ने विवाह से मना किया तो, प्रेमिका ने किया ऐसा काम जिसे जान कर आप हैरान रह जायगे

रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ते ही जा रहे है। सूचक मुजीबर रहमान पिता हाजी फजूल रहमान पता तरूण नगर पंडरी रायपुर ने सूचना दर्ज कराया कि उसके तरूण नगर स्थित मकान के कमरा नंबर 07 में किराये से रहने वाली महिला मधू मनहर द्वारा अपने चुन्नी से फांसी लगा ली है, जिस पर थाना सिविल लाईन में मर्ग क्रमांक 18/22 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया है। (suicide by deceased)
READ ALSO-राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान पढ़िए पुए न्यूज़
जांच दौरान मृतिका के परिजनों तथा गवाहों का कथन के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतिका को उसके पति द्वारा छोड़ दिया था जिससे मृतिका वर्ष 2019 से रायपुर आकर एक अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी और तरूण नगर में किराये के मकान मेे रहती थी। मृतिका का देवेन्द्र पंकज उर्फ विक्की नामक लड़के से प्रेम संबंध शुरू हो गया था। जिस पर दोनो एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे। 7 जुलाई को देवेन्द्र का मृतिका से वीडियोकॉल पर बात हुआ और अपने पारिवारिक तथा बेरोजगारी की समस्या बताते हूए मृतिका से विवाह करने से मना कर दिया, जिससे मृतिका अत्यधिक परेशान होकर विवाह से मना करने एवं धोखा देने कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच पर देवेन्द्र पंकज उर्फ विक्की के द्वारा मृतिका को आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित करने से मृतिका द्वारा आत्महत्या कर लेना पाये जाने पर आरोपी देवेन्द्र पंकज उर्फ विक्की के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 796/22 धारा 306 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
READ ALSO-CG NEWS: इस जिले में अब तक 118 किसानों ने बेचा करोड़ों क्विंटल धान
प्रकरण में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी औरंगाबाद भागने की फिराक में रायपुर रेल्वे स्टेशन आने वाला है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हूए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा आरोपी देवेन्द्र पंकज उर्फ विक्की को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपराध धारा को घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाइल जप्त किया गया है तथा विधिवत शुक्रवार को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। (suicide by deceased)
- स्कॉर्पियो से 750 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद, भागते वक्त पलटी गाड़ी; आरोपी गिरफ्तार…
- गोमर्डा अभ्यारण में शिकारियों का आतंक, भालू की खाल उतार फेंकी खोपड़ी, वन विभाग की गश्त पर सवाल…
- बिलासपुर के खंडहर स्कूल में मिली 13 साल के मासूम बच्चे की लाश, 15 दिनों से था लापता…
- रायपुर कोर्ट परिसर में सनसनी: आरोपी ने वकील को चाकू दिखाया, वकीलों ने घेरकर पीटा…
- CG Latest News: 15 अगस्त को मौत का खेल! नया रायपुर में पुलिस को स्टंटबाजों की खुली चुनौती…