
रायपुर :- बच्चे के जन्म के समय बाहर परिजनों की और वार्ड के अंदर महिला की धड़कनें तेज होती हैं। ऐसे में दर्द से परेशान प्रेग्नेंट महिला को डांस करना पड़े तो। यह सोचकर ही यह अजीब लगता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एक अस्पताल में डिलीवरी से महज 10 मिनट पहले महिला ने अपनी डॉक्टर के साथ जमकर डांस किया। डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।इसे देख शायद बहुत सी गर्भवती महिलाओ के मन में भी डांस करने का ख्याल आएगा लेकिन ध्यान रखियेगा बिना विशेषज्ञ सलाह और उनकी उपस्थिति के ऐसा न करें आपके लिए खतरा साबित हो सकता है।