कटहल के छिलके से पौधों के लिए प्राकृतिक खाद बनाएं

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से घर पर कटहल के छिलके से नेचुरल खाद बना सकते हैं। आइए जानते हैं। कटहल के छिलके से खाद बनाने का तरीका घर पर कटहल के छिलके से खाद बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी ताकि आप आसानी से खाद बना सकें। (natural fertilizers)
सामग्री कटहल के छिलके-200-300 ग्राम बची हुई
चायपत्ती- 2
कप पानी-2 कप
बचे हुए चावल-1 कप
गाय का गोबर- 2 कप गमला
1 मिट्टी का
खाद बनाने का तरीका
सबसे पहले कटहल के छिलके को छोटे-छोटे पीस में काटकर 1-2 दिन के लिए धूप में रख दें। अगले दिन छिलके में बची हुई चायपत्ती, चावल और गाय के गोबर को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब इसमें 1-2 कप पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।(Herbs Plants के लिए बेस्ट 3 ये खाद) सामग्री मिक्स करने के बाद मिश्रण को गमले में डालकर अच्छे से ढककर 2-3 सप्ताह के लिए छोड़ दें।(natural fertilizers)