
अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उन्होंने सोमवार को अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दी। अमिताभ अभी मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर रहे थे। एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट आर्ई है। हैदराबाद में चेकअप के बाद अमिताभ को मुंबई भेजा गया।
See Also: CG NEWS: भतीजी की शादी में जा रहे जीजा-साले की बाइक पेड़ से टकराई, मौके पर हुई मौत…
Amitabh Bachchan Injury Update: अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।’
अमिताभ की यह फोटो प्रोजेक्ट K की है। बाएं से बाएं- प्रभास, प्रशांत नील (डायरेक्टर), अमिताभ, राघवेंद्र राव (प्रोड्यूसर-डायरेक्टर), नानी (एक्टर), दुलकर सलमान, नागी अश्विन।
See Also: शंकरगढ़/बलरामपुर-डीपाडीह कला में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न…
Amitabh Bachchan Injury Update: अमिताभ की यह फोटो प्रोजेक्ट K की है। बाएं से बाएं- प्रभास, प्रशांत नील (डायरेक्टर), अमिताभ, राघवेंद्र राव (प्रोड्यूसर-डायरेक्टर), नानी (एक्टर), दुलकर सलमान, नागी अश्विन।
अमिताभ ने लिखा- जलसा पर फैंस से नहीं मिल पाऊंगा
बिग बी ने लिखा, “जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।’