BREAKING: महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर पति और देवर के साथ मिलकर दी…

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया है। वहीं, पुलिस ने हत्याकांड के 1 महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। (master plan of murder)
READ ALSO-CG BREAKING: शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, 28 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
हत्या का बनाया गया मास्टर प्लान
दरअसल, जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत सोनुवा के टुनियां स्टेशन में बीते 16 अक्टूबर को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था। इस घटना को सुसाइड माना जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक पिंटू प्रधान का प्रेम संबंध धुनामारा की एक शादीशुदा महिला ज्योति सुरीन के साथ था। इसे लेकर महिला के पति सत्यपाल सुरीन एवं भाई कसरुवां गांव के टेकलाल नायक काफी गुस्से में थे। उन लोगों ने पिंटू की हत्या की योजना बनाई।
हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका
15 अक्टूबर शाम को ज्योति सुरीन ने प्रेमी पिंटू प्रधान को अपने घर बुलाया। वहां पहले से पति सत्यपाल व देवर मौजूद थे। तीनों ने मिलकर युवक की हत्या कर शव को स्कूटी से कसरुवां गांव समीप टुनियां स्टेशन ले जाकर पटरी पर रख दिया ताकि ट्रेन के चपेट में आकर शव क्षत-विक्षत हो जाए जिससे यह हत्या की घटना आत्महत्या प्रतीत हो। वहीं, हत्या में प्रयुक्त काले रंग का एक डबल लेयर प्लास्टिक, नायलॉन रस्सी, स्कूटी, मृतक का मोबाइल, तीनों अभियुक्त के पास से जब्त किया है। (master plan of murder)
READ ALSO-BREAKING: सरकारी क्वार्टर में कई घंटे से कांस्टेबल लड़की के साथ कर रहा था ऐसा काम, आ रही थी ऐसी
विवाहिता ने अपना जुर्म कबूला
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक का धुनतारा गांव की एक विवाहिता के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ये बात विवाहिता का पति जान गया था। पुलिस का कहना है कि विवाहिता ने पुलिस के सामने प्रेमी की हत्या करने की बात कबूल की है। इसमें विवाहिता का पति और देवर भी शामिल था। पिंटू हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
- कथा स्थल के पास पैरावट में लगी आग, दमकल टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा…
- नेता के स्वागत में पढ़ाई बाधित! स्कूली बच्चों से लगवाए ‘हसदेव बचाओ’ के नारे, वीडियो वायरल…
- दुर्ग में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, इंजन का कांच क्षतिग्र…
- DSP–कारोबारी प्रेम कांड में बड़ा खुलासा, नक्सल ऑपरेशन की सीक्रेट जानकारी शेयर करने का आरोप…
- कमिश्नरी लागू होने से पहले रायपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 11 जवानों का तबादला…






