CG NEWS: आबकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ ताबड़तोड़ हमला , पत्थर से मारपीट करने वाले भिल्मी निवासी 04 महिलाओं एवं अन्य 01 नाबालिक को सीपत पुलिस ने…

आरोपी : 1. सीमा वर्मा पति विनोद वर्मा उम्र 35 साल , 2. अनुराधा सूर्यवंशी पति सुमित चर्मा उम्र 20 साल , 3. अंजली वर्मा पति स्व . रामनाथ वर्मा उम्र 27 साल , 4. जीत कुमारी उर्फ जीतु वर्मा पति कशमिरी वर्मा उम्र 35 साल सभी निवासी ग्राम भिल्मी वर्मा मोहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) एक अन्य अपचारी बाल आबकारी विभाग के टीम द्वारा ग्राम भिल्मी में आबकारी रेड कार्यवाही में गये थे , जिसमें आबकारी रेड कार्यवाही के दौरान सुमित वर्मा निवासी भिल्मी के कब्जे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं पास जप्त किये थे , जिसे अभिरक्षा में लेकर अधिग्रहित वाहन क्र . CG10 W7719 स्कारपियों में बैठा रहे थे (Department and beat them)
READ ALSO-CG NEWS: जंगली हाथियों के हमले से तीन मवेशी की मौत
उसी दौरान आरोपी के परिजनों के द्वारा वाहन में न बैठाकर गाड़ी को लाठी डंडा एवं पत्थर से तोडफोड कर नुकसान पहुचाये हैं एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये आबकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट किये हैं जिस संबंध में आबकारी अधिकारी के द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर थाना सीपत में अपराध कायम कर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया गया जिसके मार्गदर्शन में टीम बनाकर दिनांक 24 . 11.2022 को सीपत पुलिस के द्वारा ग्राम भिल्मी में दबिश देकर 04 महिला आरोपीयान सीमा वर्मा , अनुराधा सूर्यवंशी , अंजली वर्मा , जीत कुमारी उर्फ जीतु वर्मा एवं एक अपचारी बालिका को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपीयों को दिनांक 24.11.2022 गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । (Department and beat them)
READ ALSO-CG NEWS: बहु ने की आत्महत्या, ससुर ने बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कराई, दूसरी महिलाओं से थे…
- Latest News: खाद की कमी व भ्रष्टाचार के आरोपों पर किसान-कार्यकर्ताओं ने गले में फांसी का फंदा बाँधकर कलेक्ट्रेट घेराव, प्रबंधक हटाने की मांग…
- Raipur Crime: 4 महीने से फरार 5 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर Tomar Brothers पुलिस की पकड़ से बाहर…
- CG News: हसदेव नदी पार करते वक्त बहा हाथी का शावक, झाड़ियों में मिली लाश…
- रायपुर में अपराधियों का नया ट्रेंड: सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर दिखा रहे दबंगई…
- रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध अंग्रेजी शराब कारोबार का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार…