जन चौपाल में मिले अनेक आवेदन, त्वरित निराकरण के निर्देश
आज आयोजित जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का जिलाधीश नम्रता गांधी ने त्वरित निराकरण के निर्देश दिये आज प्राप्त जन चौपाल में आवेदन में ग्राम रावनडिग्गी में सी.सी रोड़ एवं पेयजल की उपलब्धता हेतु, ग्रामीणों के आवेदन पर पी.एच.ई विभाग को पेयजल हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।
ग्राम कोसमी (द) में भी पानी टंकी का कार्य जारी है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महतारी एक्सप्रेस की मांग पर स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये । कलेक्टर ने प्राप्त आवेदन के संबंध में पेंशन प्रकरण के लिए सभी जनपद सीईओ को आवश्यक निर्देश देते हुए जनपद स्तर पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिये। जन चौपाल में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधुबाला रात्रे एवं सरपंच जामगांव ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिया।
ग्राम खम्हारी पारा के वार्ड नंबर 12 में गली रास्ता को कब्जा किया गया है जिसे हटाने बाबत आवेदन दिया गया तथा ग्राम के ही देवराम द्वारा विगत 30 वर्षों से काबिज भूमि की पट्टा दिलाने, ग्राम कसेरु के डोगेश्वर सिन्हा द्वारा शौचालय निर्माण की राशि प्रदाय , ग्राम कोसमी के महेतरु राम और अशोक कुमार द्वारा पशु शेड निर्माण हेतू सामग्री राशि प्रदाय करने, ग्राम पथराझोरकी द्वारा पुलिया निर्माण की मांग, ग्राम पंडरीपानी में अतिवृष्टि से हुए मकान क्षतिपूर्ति का उचित मुआवजा दिलाने आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिये।