खाना खजानाछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन
घर पर बानाए टेस्टी, इंस्टेंट वॉलनट ब्राउनी…

इंस्टेंट वॉलनट ब्राउनी की सामग्री
- मेल्टेड चॉकलेट
- दो चम्मच मेल्टेड बटर
- स्वादानुसार पिसी हुई चीनी
- एक कटोरी मैदा
- एक कप दूध
- तीन से चार बारीक कटे हुए वॉलनट
- आवश्यकतानुसार चॉको चिप्स
कैसे बनाएं इंस्टेंट वॉलनट ब्राउनी
- चॉकलेट ब्राउनी बनाने के लिए एक बाउल में मेल्टेड चॉकलेट लें और उसमें चीनी, मैदा, दूध और बारीक कटे हुए वॉलनट डालकर मिक्स करें।
- सभी को अच्छे से मिक्स करें, ताकि लंप्स न रहे और सभी चीजें एक दूसरे से मिल जाएगी तो स्वाद भी अच्छा आएगा।
- अब बेकिंग ट्रे या कप में बटर पेपर बिछाकर ब्राउनी के बैटर को डालें और ऊपर से चॉको चिप्स डालकर बेक करें।
- ब्राउनी को 75 सेकंड के लिए ओवन में रखें। ब्राउनी जब बेक हो जाए तो सर्विंग प्लेट में रखें और उसमें वनीला आइसक्रीम रखें।
- चॉकलेट सिरप, चॉको चिप्स और वॉलनट के साथ गार्निश कर सर्व करें।