क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

मैनपुर वन गश्ती दल द्वारा अवैध सागौन लकड़ी से लदा पीकअप वाहन पकड़ने में सफलता…

गरियाबंद: छ.ग. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छ.ग. रायपुर श्री व्ही. श्रीनिवास राव भा.व.से. एवं मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त रायपुर राजू अगासीमनी भा.व.से. के निर्देश तथा वन मंडलाधिकारी गरियाबंद वनमंडल गरियाबंद लक्ष्मण सिंह भा.व.से. के मार्गदर्शन में उप वनमंडलाधिकारी देवभोग राजेन्द्र कुमार सोरी द्वारा गठित सामूहिक गश्ती दल द्वारा दिनांक 07.04.2024 प्रातः 7.00 बजे मैनपुर परिक्षेत्र के उप परिक्षेत्र मैनपुर अन्तर्गत परिसर बेहराडीह में वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा हेतु सामूहिक गश्ती के दौरान ज्ञात हुआ कि कुछ व्यक्ति उड़िया भाषा में बात कर रहे हैं, संदेह होने पर टीम लीडर नरेश लाल नाग, उप वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र सहायक मैनपुर द्वारा टीम के सदस्यों का 02 दल बनाकर नजर रखने की योजना बनाकर निरन्तर संदिग्धों पर नजर रखा जा रहा था।

मैनपुर वन गश्ती दल द्वारा अवैध सागौन लकड़ी से लदा पीकअप वाहन पकड़ने में सफलता...
मैनपुर वन गश्ती दल द्वारा अवैध सागौन लकड़ी से लदा पीकअप वाहन पकड़ने में सफलता…

इसी दौरान वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 1091 (पुराना), P948 (नया) के वन क्षेत्र में किसी माल वाहक वाहन के स्टार्ट होने की आवाज आने पर टीम द्वारा क्षेत्र का घेराबंदी किया गया। घेराबंदी किये जाने की भनक अपराधियों को लगते ही 01 नग महेन्द्रा बोलेरो मेक्सी माल वाहक वाहन तथा 01 नग मोटर सायकलल प्लेटिना को मौके में छोड़कर फरार हो रहे थे। इसी दौरान घेराबंदी तथा दौड़ाकर 01 आरोपी फनेस नेताम पिता लखन लाल नेताम उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम-गोना, तहसील मैनपुर जिला-गरियाबंद (छ.ग.) को पकड़ा गया। उनके साथ शामिल अन्य 04 अपराधियों को भी दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश किया गया, लेकिन घने जंगल का फायदा उठाकर आरोपीगण फरार होने में सफल हुये।

घटना स्थल मौका में 01 नग महेन्द्रा बोलेरो मेक्सी माल वाहक वाहन क्रमांक CG 04 LE 9434 खड़ी हालत में मिली, जिसमें 10 नग सागौन के गिले लट्ठा वनोजप काष्ठ लोडकर पीले कलर के पोलिथिन सीट से ढककर रस्सी से बांधकर चोरी के उद्देश्य से परिवहन की तैयारी में खड़ा था। तथा उनके द्वारा उपयोग में लाया गया मोटर सायकल प्लेटिना CG 23F 5177 भी मौका में खड़ा पाया गया। जिसे नियमानुसार कार्यवाही में लेकर जप्ती की कार्यवाही किया गया।

विधिवत् कार्यवाही के दौरान आरोपी वाहन मालिक फनेस नेताम पिता लखन लाल नेताम उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम-गोना, तहसील मैनपुर जिला-गरियाबंद (छ.ग.) से 01 नग महेंन्द्रा बोलेरो मेक्सी माल वाहक वाहन अनुमानित कीमत 5.00 लाख, एक नग मोटर सायकल प्लेटिना अनुमानित कीमत 0.50 लाख तथा महेन्द्रा मैक्सी माल वाहक वाहन में अवैध रूप से भरा हुआ 10 नग सागौन लट्ठा मात्रा 0.991 घ.मी.. अनुमानित कीमत 0.75 लाख का जप्तीनामा तैयार कर वन अपराध प्रकरण पी.ओ.आर. क्रमांक 12863/18 दिनांक 07.04.2024 जारी कर विवेचना में लिया गया है। फरार अपराधियों की पतासाजी एवं धर-पकड़ हेतु टीम गठित किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।

जप्त वाहनों को पृथक से राजसात की कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्यवाही में नरेश लाल नाग उपवनक्षेत्रपाल, ईश्वरी मरकाम, उपवनक्षेत्रपाल,उधोराम ध्रुव, उपवनक्षेत्रपाल, देवदत्त तिवारी वनपाल, अघन सोरी, वनरक्षक, टुमेश नागवंशी, वनरक्षक, गौरीशंकर प्रधान, वनरक्षक, किर्तन पटेल, वनचौकीदार एवं सुकरू कमार, सोपसिंग कमार, बिहारी अग्नि सुरक्षा श्रमिक तथा दैनिक सुरक्षा श्रमिकों का इस कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button