लुका-छिपी लुका-छिपी खेल रही बच्ची की दर्दनाक मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप , जाने पूरा मामला

बच्चे खेलते-खेलते अक्सर कई गलतियां करते हैं और कई बार उनकी यह गलती उनपर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई की सोसायटी में, यहां खेलते-खेलते एक लड़की की जान चले गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। (painful death of girl)
दरअसल, यह पूरा मामला मुंबई के मानखुर्द इलाके की एक सोसायटी का है। यहां बच्चे लुका छुपी खेल रहे थे। इस दौरान एक 16 वर्षीय लड़की के उपर लिफ्ट गिर गई। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया। वहीं बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
खिड़की से बाहर झांका और चले गई जान
शुक्रवार 28 अक्टूबर को वह सोसायटी में ही अपने दोस्तों के साथ लुका छुपी का खेल, खेल रही थी। खेल में जब रेशमा की बारी दोस्तों को खोजने की आई तो उसने एक खिड़की में से झांककर देखा, जो कि सीधे लिफ्ट में खुलती है। रेशमा ने खिड़की में सिर डाला ही था कि ऊपर से लिफ्ट आ गई और सीधे उसके सिर पर गिरी. हादसे में रेशमा की दर्दनाक मौत हो गई। (painful death of girl)
READ ALSO-CG BREAKING: गौमांश बेचने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
मृतक रेशमा के घरवालों ने सोसायटी के मामलों को देख रहे अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता रवि खारावी ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी के अधिकारियों को हादसों से बचने के लिए खिड़की में कांच लगवा देना चाहिए था। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर ली है।
चेयरमैन और सचिव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मानखुर्द थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया कि हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन और सचिव को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक रेशमा का परिवार मुंबई के साठे नगर में रहता है। उसकी दादी मानखुर्द में हाउसिंग सोसायटी में पांचवीं मंजिल पर रहती है। रेशमा दिवाली मनाने के लिए दादी के पास आई थी लेकिन वो हादसे का शिकार हो गई।
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…