महान गायक रफी साहब की याद में “तुम मुझे यूं भुलाना पाओगे” का आयोजन 30 जुलाई को शहीद स्मारक भवन में
रिपोर्टर- निर्मला भारती

शहर की प्रसिद्ध आरकेएम फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा लाइव बेंड में प्रस्तुति
रायपुर.शहंशाह ए तरन्नुम मोहम्मद रफी साहब की याद में “तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे” संगीत संध्या का गरिमामय आयोजन आरकेएम फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा लाइव बैंड में चुनिंदा बेहतरीन सुमधुर गीतों का कार्यक्रम 30जुलाई रविवार, को स्थानीय शहीद स्मारक भवन,बॉम्बे मार्केट राजबंधा मैदान रायपुर में समय 7 बजे शाम से,आयोजित है आरकेएम फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप चुनिंदा सिंगर्स की बहेतरीन प्रस्तुति दी जावेगी
वैसे इस संस्था का पूरा अर्थ, रफ़ी साहब, किशोर दा,मुकेश दा । विश्व के प्रसिद्ध तीनों महान गायकों के गाएं गीतो की उम्दा सदाबहार गीतों की गायकी के साथ प्रस्तुति दी जावेगी एकल,युगल जो हर गीत संगीत श्रोताओं को इन महान गायकों की याद दिलाती रहेगी जो हमें अपनी आवाज़ से ताक़यामत सुकून दे गए हैं । इस गरिमामय आयोजन में शहर के सभी गणमान्य संगीत श्रोता गण सादर आमंत्रित हैं