BREAKING: बड़े पैमाने पर किए गए IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, गवर्नर के विशेष सचिव भी बदले गए, देखें लिस्ट

LG’s special secretary transferred दिल्ली सरकार ने आईएएस अधिकारियों के बडे़ पैमाने पर ट्रांसफर किए हैं। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के विशेष सचिव को अब एमसीडी में भेज दिया गया है। राजस्व विभाग में तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों की तैनाती दी गई है। देश की राजधानी क्षेत्र में भू-रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही राजस्व विभाग में कई बड़ी परियोजनाओं को लागू करने की पहल शुरू हो चुकी है।
एलजी की स्पेशल सेक्रेटरी का तबादला
LG’s special secretary transferred दिल्ली सरकार ने उप राज्यपाल वीके सक्सेना की विशेष सचिव के रूप में तैनात साक्षी मित्तल को अब दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात कर दिया है। जबकि एमसीडी की वर्तमान अतिरिक्त सचिव को दूसरी जगह तैनात कर दिया गया है।
नामग्याल अंगमू को रेवेन्यू एस्टेट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी
LG’s special secretary transferred राज्य के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रेवेन्यू एस्टेट परियोजना की देखरेख की जिम्मेदारी एसडीएम नामग्याल अंगमू को सौंपा गया है। नामग्याल अंगमू को कापसहेड़ा एसडीएम के रूप में तैनात किया गया है। अलीपुर एसडीएम नवनीत मान को ई-कोर्ट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है। चाणक्यपुरी एसडीएम सरजना यादव को ई-प्लेटफार्म प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
LG’s special secretary transferred राजस्व विभाग भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण के अलावा, दिल्ली के 11 जिलों में सब-रजिस्ट्रार ऑफिसों में ई-कोर्ट परियोजना और फेसलेस सेवाओं को भी क्रियान्वित कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि डिजिटाइज्ड रिकॉर्ड राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। बता दें कि बीते दिनों ही उप राज्यपाल ने उत्तरी दिल्ली व दक्षिणी दिल्ली जिलों में शत्रु संपत्तियों को निजी व्यक्तियों के नाम से ट्रांसफर करने के आरोप में एसडीएम व सब-रजिस्ट्रार सहित कई अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया था।
LG’s special secretary transferred ट्रांसफर लिस्ट में सीनियर आईएएस शिल्पा शिंदे का भी नाम है। 2006 बैच की आईएएस अधिकारी शिल्पा शिंदे को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) को नई एमडी के रूप में तैनात किया गया है। शिल्पा शिंदे, फिलहाल, दिल्ली नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त थीं।
READ ALSO-Breaking News: पत्रकार के डर से क्यों भागे राहुल गाँधी, वीडियो हुआ वायरल