
आजकल लोगो को शादी एक मजाक लगता हैं, पैसे के आगे सब रिश्ते नाते भूल जाते हैं या यूँ माने की पैसे के मोह वो अंधे हो गए हैं, और लालच मोह में उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता आज हमारा देश इतनी उन्नति के बाद भी पीछे हैं इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह हैं की लोग आज भी शादी के बाद दहेज़ की मांग करते हैं जो की कानूनन जुर्म हैं और लोग इसी जुर्म को बार बार दोहरा रहे हैं आपको बता दे की एक ऐसा मामला सामने आया हैं जबलपुर से जिसमें पति अपने ही बच्चे को गिरवाने की बात कह रहा हैं.(then I will adopt the child)
मझौली के धनगंवा में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। चार माह पहले पत्नी मायके चली गई,लेकिन पति उसे लेने नहीं पहुंचा और दहेज में पांच लाख कैश और टू व्हीलर की मांग करते हुए अपनी औलाद को अपनाने से भी मना कर दिया। पीडि़ता ने जब फोन पर बताया कि वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है तो पति ने दो टूक कह दिया कि पहले दहेज लाओ,अन्यथा वह संतान मेरी नहीं है,बच्चा गिरा दो। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 22 वर्षिय ग्राम धनगंवा निवासी पीडिता ने लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी शादी 2020 में शिवम काछी के साथ हुयी थी । उसका मायका ग्राम जोली में है। शादी में परिजनों ने सामर्थता अनुसार घरेलू सामान दिया था। शादी के लगभग 4 माह बाद उसके पति एवं सास शशि उसे परेशान करने लगे,और ससुराल पक्ष के लोग ताना मारने लगे. (then I will adopt the child)
read also-बंद रहेंगी शराब और मांस की दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
उसका पति गहने ,टू व्हीलर,टीव्ही एवं 5 लाख रूपये की मांग कर ,उसे परेशान कर आये दिन मारपीट करने लगे। लगभग 4 माह पहले परिजन लेने आए और वह मायके चली गई,लेकिन उसके ससुराल पक्ष के लोग फिर उसे लेने नहीं आए। उसने पति को फोन पर बताया कि वह गर्भवती है तो पति ने कहा कि बच्चा मेरा नहीं है गिरवा दो,उसके माता पिता ने पति एवं सास को समझाने का प्रयास किया लेकिन नही मान रहे है.0(‘drop two children’, know why he said so)