
मुंबई – देश में जहां आज कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म “The Kashmir Files” की चर्चा हो रही है, वही पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद ने लव जिहाद की शिकार 2400 महिलाओं को वापस हिंदू धर्म में परिवर्तित करवाया। इन्हीं मुद्दों पर एक फिल्म और भी है जिसका नाम है “The Conversion” धर्म परिवर्तन को लेकर यह एक संदेशप्रद फिल्म है। पर न तो विश्व हिंदू परिषद और ना ही भारतीय जनता पार्टी का ध्यान इस फिल्म पर है।
सनातन सेना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा की लव जिहाद ( धर्म परिवर्तन ) एक अहम् मुद्दा है देश के लिए, इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए, कश्मीरी पंडितों के साथ बहुत गलत हुआ हैं। देश पहले से इस घटना को जनता है, हमारी संवेदनाएं उन सभी कश्मीरी पंडितों के साथ पहले भी थी और आज भी है। “The Kashmir Files” फिल्म की तरह “The Conversion” फिल्म को भी टैक्स फ्री करना चाहिए। जिससे लोग लव जिहाद ( धर्म परिवर्तन ) जैसी घटनाओं से बचे। जिस तरह बीजेपी पार्टी के नेता “The Kashmir Files” के लिए सिनेमा हॉल बुक कर के लोगो को फ्री में फिल्म दिखा रहे हैं। क्या वही नेता लव जिहाद ( धर्म परिवर्तन ) पर आधारित फिल्म “The Conversion” के लिए भी सिनेमा हॉल बुक करेगें और लोगों को फ्री में फिल्म दिखाएंगे।