भड़के आदिवासी समाज के नेता, वन विभाग का किया घेराव
गरियाबंद:-उदंती सीतानदी वन परिक्षेत्र के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा एक आदिवासी ब्यक्ति के साथ मारपीट करने के दौरान आदिवासी ब्यक्ति का पैर टूट गया,इस घटना अब तक उचित कार्यवाही न होते देख आदिवासी समाज नेताओं एवं ग्रामीणों ने पहले मैनपुर एकत्रित हुए और वन विभाग जमकर नारेबाजी करते हुए डिप्टी रेंजर हेमसिग ठाकुर तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे, इसके बाद पिडित व्यक्ति मंगल सिंह के गरियाबंद उदंती सीतानदी कार्यालय का घेराव किया गया है।
See Also: यात्रियों से जबरन पैसा वसूलने वाले 85 किन्नरों को किया गिरफ्तार…पढ़िए पूरी खबर
घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार डुमरघाट निवासी मंगल सिंग ध्रुव एक सप्ताह पहले जंगल से लगे खेत में लकड़ी लाने गया हुआ था। उसी दौरान डुमरघाट के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी हेमसिग ठाकुर के द्वारा लकड़ी लाने गए आदिवासी ग्रामीण मंगल सिंग के साथ मारपीट किया गया और जाति सूचक गाली गलौज किया गया, डिप्टी रेंजर के द्वारा मारपीट के दौरान मंगल सिंग को चोट लगी और उसका पैर टूट गया ।इस घटना की रिपोर्ट इंदागाव थाने में दर्ज कराया गया था इंदागाव थाने से उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन एक सप्ताह तक कोई कार्यवाही न होते देख घायल ब्यक्ति को साथ लाकर आदिवासी समाज द्वारा आज सोमवार को उदंती सीतानदी कार्यालय का घेराव किया गया।
जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, कुल्हाडीघाट सरपंच बनसिग सोरी, महेंद्र नेताम,खेदू नेगी, यशवंत मरकाम ने कहा बेगुनाह आदिवासी ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले वन विभाग के डिप्टी रेंजर को तत्काल बर्खास्त किया जाए अन्यथा आदिवासी समाज द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा भी ग्रामीण के खिलाफ शिकायत दर्ज किए जाने की जानकारी मिली है.
ख़बरें और भी…
- UP News: लापता सुभान की हत्या, घर के पास खाली प्लॉट से मिला मासूम का शव…
- CG: नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण मामला—मुख्य आरोपी गिरफ्तार…
- CG Weather Update: दिन में गर्मी–रात में हल्की ठंड, तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी…
- खुद बने कोतवाल, फिर किसका डर? सरकंडा में दो आरक्षक ड्यूटी छोड़ कमरे में जाम छलकाते पकड़े, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ में ISIS मॉड्यूल का बड़ा खुलासा: ATS ने 6 किशोर पकड़े, AI फेक Video से हो रहा था Brainwash






