नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक वनडे मैच आज त्रिनिदाद के तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों ने अभी तक एक एक मैच जीते हैं. आज के मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी. भारत ने विंडीज में अभी तक 42 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से उसने 19 मैच जीते हैं जबकि विंडीज ने 20 वनडे में बाजी मारी है. 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.
टीम इंडिया पर 17 साल बाद विंडीज के खिलाफ सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम पिछली बार विंडीज के खिलाफ 2006 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारी थी. उस समय भी टीम इंडिया कैरेबियाई दौरे पर गई थी जहां उसे 1-4 से सीरीज गंवाने पर मजबूर होना पड़ा था. उसके बाद से भारत ने विंडीज के खिलाफ लगातार 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन की तलाश कर रही है.
दोनों टीमों की संभावित 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सील्स.