
करही बाजार/ पुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा आरोपी चंद्रकांत सोनी पिता मथुरा सोनी उम्र 36 साल साकिन सड़कपारा करहीबाजार चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 को पुराना ढाबा लालपुर के पास पासीद चौक में घेराबंदी कर रेड कायर्वाही किया पुलिस को आता देख आरोपी मोटर सायकल को लेकर भाग रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकडा़ गया ! मौके पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद खाद थैला के अंदर 31 पावं देशी प्लेन शराब सीलबंद प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई कुल जुमला 5.580 बल्क लीटर कुल कीमती 2480/रूपये एवं मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्र. सीजी 22 एम 2995 मय चाबी पुरानी इस्तेमाली कीमती 30,000/रू. को समक्ष गवाहन वजह सबूत मे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उपजेल बलोदा बाजार भेजा गया (illicit liquor)