30 से अधिक IAS अफसरों का तबादला , बदले गए इन जिलों के कलेक्टर
IAS Transferउत्तर प्रदेश की योगी अदित्यनाथ सरकार लगातार प्रशासनिक अफसरों के तबादले कर रही है। सरकार ने शनिवार देर रात आदेश जारी करते हुए लगभग दो दर्जन से अधिक प्रशासनिक अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिला कलेक्टर का भी नाम शामिल है।वहीं, शनिवार देर रात योगी सरकार ने 17 और अफसरों का तबादला किया है, जिसमें मथुरा, वाराणसी, फतेहपुर, चित्रकूट, सुल्तानपुर व अमेठी जिले में नए मुख्य विकास अधिकारी भेजे गए हैं। गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़ व बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्षों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही गाजियाबाद व अलीगढ़ नगर निगम में नए नगर आयुक्तों की तैनाती की गई है।
IAS Transfer जारी आदेश के अनुसार महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद से उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण, नितिन गौर सीडीओ मथुरा से नगर आयुक्त गाजियाबाद नगर निगम व मनीष मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामपुर से सीडीओ मथुरा बनाए गए हैं। अभिषेक गोयल सीडीओ वाराणसी से उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, हिमांशु नागपाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर से सीडीओ वाराणसी, अतुल वत्स सीडीओ सुल्तानपुर से उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं।
IAS Transfer सूरज पटेल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ से सीडीओ फतेहपुर, अमित आसरी सीडीओ चित्रकूट से नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़, अंकुर कौशिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन से सीडीओ चित्रकूट, डा. श्रीमती अंकुर लाठर सीडीओ अमेठी से उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण, दिव्य प्रकाश गिरी अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज से विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाए गए हैं।
READ ALSO-महंगाई के बीच जनता को मिली बड़ी राहत,सस्ता हुआ खाने का तेल,70 रुपये में मिल रहा Mustard Oil
IAS Transfer वहीं, प्रदेश सरकार ने शनिवार रात 10 जिलों के जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया। जानकारी के अनुसार, हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर को नए जिलाधिकारी मिले हैं। सूची के अनुसार बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को झांसी संभाग का आयुक्त प्रभारी और गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का डीएम बनाया गया है।