CG BREAKING: करवाचौथ के दिन ही पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, जाने पूरा मामला

दंतेवाड़ा। करवा चौथ पति और पत्नी की प्रेम का प्रतीक होता है, इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है लेकिन दंतेवाड़ा में करवाचौथ के दिन एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मांझीपदर इलाके का ये पूरा मामला है। बताया जाता है कि मृतका पत्नी मंजू लेकामी अपने घर गयी हुई थी। पति के बुलाने पर भी वह अपने पति के घर नहीं आ रही थी। इस बात से नाराज आरोपी पति मनीराम भास्कर अपने ससुराल पहुंचा और धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने देर रात दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया (husband killed wife on karwa chauth)
READ ALSO-CG BREAKING: जांच के दौरान फाइल लेकर भागने वाले पुलिस कर्मी पर ईडी का घेरा, जाने पूरा मामला
वहीं एक अन्य घटना में दंतेवाडा के सूरनार में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी तो वहीं चार ग्रामीण घायल हो गये। घायल ग्रामीणों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सूरनार के ग्रामीण गांव की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने दंतेवाडा आये थे। गुरूवार की शाम के वक्त वे जब बोलेरो वाहन से वापस लौट रहे थे, तभी सूरनार गांव के पास गाडी अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में मौके पर ही पोदिया मंडावी की मौत हो गयी। जबकि वाहन में सवार चार लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।(husband killed wife on karwa chauth)
READ ALSO-गन्दी-गन्दी गालियां देकर पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने की दे रहा धमकी, प्यार में पागल आशिक़ का
- एक घंटे तक रील्स देखने से बढ़ सकती है आंखों की थकान: रिसर्च…
- राजिम में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: खाद की 3 दुकानें सील, अनियमितताओं पर बिक्री पर रोक…
- त्यौहारों पर नहीं बजेगा DJ: हाईकोर्ट सख्त, 3 हफ्ते में लाएं कोलाहल नियंत्रण कानून, उल्लंघन पर 5 लाख तक जुर्माना…
- बलरामपुर: भतीजे ने चाचा को शराब पिलाकर टांगी से की हत्या, शव को जमीन में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार…
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: महिला IAS के पति समेत 28 आबकारी अधिकारियों की अग्रिम जमानत खारिज, होगी गिरफ्तारी…